रायपुर वॉच

प्री वेडिंग और शराब पर देवांगन समाज ने लगाया प्रतिबंध

Share this

– 100 से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

– युवा, महिला , चिकित्सा, राजनीतिक, व्यापार और प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ की घोषणा की गयी

– राजस्व ज़िला बलौदा बाज़ार को मान्यता दिया गया

रायपुर। प्रदेश देवांगन समाज ने आज सर्वसम्मति से विवाह के पहले होने वाले प्री वेडिंग और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब परोसे जाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है । प्रदेश की प्रबंध कार्यकारिणी बैठक में 100 से अधिक नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया ।
बैठक में राजस्व ज़िला बलौदा बाज़ार को मान्यता दिया गया । वहीं संगठन का विस्तार करते हुए युवा, महिला, चिकित्सा, राजनीतिक, व्यापार एवं प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ की घोषणा भी की गयी। बैठक में सभी ज़िलों के प्रतिनिधि और संस्थापक सदस्य उपस्थित थे ।

प्रदेश देवांगन समाज की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक आज सुबह 11 बजे से बीरगाँव में संपन्न हुई।बैठक में सर्वप्रथम माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना की गयी तत्पश्चात् समाज के प्रदेश महासचिव परस देवांगन ने बैठक की प्रस्तावना रखी ।
इसके बाद नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में प्रदेश भर से जीतकर आए जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया, इसमें नगर निगम धमतरी की सभापति कौशल्या देवांगन, नगपुरा की जनपद अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, जनपद पंचायत नवागढ़ की अध्यक्ष अर्चना देवांगन, जनपद पंचायत धमधा की उपाध्यक्ष प्रीति देवांगन समेत 100 से अधिक ज़िला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पार्षद, सरपंच एवं उप सरपंचो का सम्मान किया गया।

बैठक में प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन ने कहा कि यह वक्त बंटने का नहीं बल्कि एकजुट होने का है। यही वजह है कि प्रदेश देवांगन जन कल्याण समाज के अध्यक्ष सागर देवांगन ने अपने संगठन का विलय हमारे संगठन में कर एकता के सूत्र में बंधने का पुनीत कार्य किया है । इसीतरह आने वाले समय में प्रदेश में संचालित अन्य संगठनों को भी एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा।

डॉक्टर देवांगन ने कहा कि प्रदेश के विकास के साथ- साथ हमें सामाजिक बुराइयों को भी जड़ से मिटाना होगा । आज सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब के सेवन किया जाता है, इससे हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है । वहीं शादी से पहले होने वाले प्री वेडिंग का प्रचलन तेज़ी से बढ़ रहा है, इससे हमारे मध्यमवर्गीय परिवारों पर भारी बोझ बढ़ता जा रहा है । इसे रोकने की माँग कई जगह से की जा रही थी, इसलिए बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्री वेडिंग और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब के वितरण पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है । बैठक को संरक्षक महेश देवांगन, रामगोपाल देवांगन, बृजमोहन देवांगन(नारायणपुर), शंकर देवांगन (भिलाई) और अभय देवांगन ने भी सम्बोधित किया।

बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी की घोषणा की गयी और उन्हें शपथ भी दिलाया गया । इनमे प्रमुख रूप से रेणु देवांगन को महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण देवांगन को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, डॉक्टर वेदप्रकाश देवांगन को चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, दानसिंह देवांगन को प्रचार- प्रसार प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, धनेश देवांगन को राजनैतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष और अजय देवांगन की व्यापार प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है ।
बैठक में समाज के संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक कुंजलाल देवांगन, सेवकराम देवांगन, महेश देवांगन, रामगोपाल देवांगन, लक्ष्मीनारायण देवांगन, बृजमोहन देवांगन,अभय देवांगन,मदन देवांगन, महासचिव परस देवांगन, कोषाध्यक्ष वेदलाल देवांगन, उपाध्यक्ष चंपालाल देवांगन, हरीश देवांगन, होरीलाल देवांगन, शरद देवांगन, गजेंद्र देवांगन, विमल देवांगन, जीआर देवांगन, खिलेश देवांगन समेत सभी प्रदेश सहसचिव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *