प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

CG – टूटे शराब बिक्री के रिकॉर्ड, होली पर छत्तीसगढ़ में इतने करोड़ की शराब गटक गए लोग, ये जिला रहा टॉप पर…

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होली से पहले शराब की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया है। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार, होली के तीन दिनों के दौरान प्रदेश में लगभग 43 करोड़ रुपए की देशी और विदेशी शराब की बिक्री हुई। विशेष रूप से, होलिका दहन के दिन, जो होली से एक दिन पूर्व होता है, सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई, जिसमें लगभग 20 करोड़ रुपए की शराब बेची गई।

यह भी उल्लेखनीय है कि होली के दिन, यानी 14 मार्च 2025 को, छत्तीसगढ़ सरकार ने ड्राई डे घोषित किया था, जिसके तहत सभी सरकारी और निजी शराब दुकानें बंद रहीं। इसके बावजूद, लोगों ने पहले से ही शराब खरीदकर स्टॉक कर लिया था, जिससे होली से पूर्व के दिनों में बिक्री में वृद्धि देखी गई।

पिछले वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो, 2024 में रायपुर जिले में होली के एक दिन पूर्व और होली के दूसरे दिन मिलाकर लगभग 50 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई थी। इससे स्पष्ट होता है कि होली के अवसर पर शराब की खपत में हर वर्ष वृद्धि हो रही है।

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि होली के त्योहार पर छत्तीसगढ़ में शराब की खपत में उल्लेखनीय वृद्धि होती है, जो राज्य के राजस्व में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है।

कौन सा जिला रहा टॉप पर

होली के अवसर पर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शराब की बिक्री ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया। एक ही दिन में 4 करोड़ रुपए की शराब बेची गई, जिसमें से 2.70 करोड़ रुपए की विदेशी और 1.30 करोड़ रुपए की देशी शराब शामिल थी।

इसके अलावा, रायपुर जिले में भी शराब की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। होली के एक दिन पूर्व और होली के दूसरे दिन मिलाकर, लगभग 50 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *