प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

CG Board Exam 2025 : इन परीक्षार्थियों को मिलेंगे बोनस अंक, इतने नंबरों का होगा फायदा..!!

Share this

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट को बोर्ड परीक्षा में 10 से 20 तक बोनस नंबर देने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा एनसीसी एनएसएस स्काउट गाइड साक्षरता कार्यक्रम के स्वयंसेवक एवं अन्य चयनित गतिविधियों में शामिल छात्रों को भी परफॉर्मेंस के आधार पर बोनस नंबर दिए जाएंगे। सरकार की इस घोषणा से बस्तर क्षेत्र में खिलाड़ियों को खास फायदा होगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी सीजी बोर्ड इस साल से खिलाड़ियों और स्वयंसेवी रुचियां में काम करने वाले छात्रों को बोनस अंक देने जा रही है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज कर ऐसे खिलाड़ियों की सूची मांगी जा रही है, जिसके आधार पर उन्हें यह अंक दिए जाएंगे।

राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेने वाले छात्रों को 10 अंक राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी करने वालों को 15 अंक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी 20 अंक दिए जाएंगे अपनी-अपने क्षेत्र से जिला शिक्षा अधिकारी ऐसे छात्रों की सूची तैयार कर सीजी बोर्ड को भेजने जा रहे हैं। इससे स्कूल स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का डेटाबेस भी तैयार हो सकेगा और साथी खेल में रुचि लेने वाले छात्रों को प्रोत्साहन भी मिलेगा। बस्तर जिले के माता रुक्मणी सेवा संस्थान जहां पर हर साल बड़ी संख्या में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में छात्राएं भाग लेती हैं।

नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन कोंडागांव के आर्चरी सहित जगदलपुर के क्रीड़ा परिसर में जो सैकड़ों छात्र खेल गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं उनको इस योजना से सीधा लाभ मिलने जा रहा है। सरकार ने निर्देश दिया है कि, सीजी बोर्ड की जो मार्कशीट होगी उसमें बोनस अंक का उल्लेख अलग से किया जाएगा, जिससे विभिन्न सरकारी नौकरियों में जहां खेल रुचियां के आधार पर विशेष आरक्षण मिलता है। वहां इसका छात्रों को लाभ मिल सके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *