रायपुर ज़िला महिला अग्रवाल संघटन की जिला इकाई द्वारा सुंदरकान अवि और होली उत्सव बहुत ही धूमधाम से अशोक रतन के राधा कृष्ण शिव मंदिर में मनाया गया। सभी ने मिलकर रंगों और फूलों से खूब होली खेली और नृत्य किया । सभी ने ठंडाई और प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में सभी बहनों को बहुत आनंद आया।गंगा दी निधि अनीता अग्रवाल प्रियंका संतोष निशा शशि भाभी पुष्पा सिंघानिया ममता अग्रवाल अंजना सीता भाभी पद्मा भाभी नेहा कल्पना मधुमित्तल नीलम “यहाँ सब मौजूद थे” “बहुत मज़ा आया और काफी फ़न किया।””यह जानकारी रायपुर जिला मीडिया प्रभारी डॉ. नेहा अग्रवाल द्वारा दी गई है।”
रायपुर ज़िला महिला अग्रवाल संघटन की जिला इकाई द्वारा सुंदरकान और होली उत्सव बहुत ही धूमधाम से अशोक रतन के राधा कृष्ण शिव मंदिर में मनाया गया।
