BREAKING Entertainment

दीपिका पादुकोण बेटी दुआ के बारे में Google पर क्या सर्च करती हैं? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

Share this

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पिछले साल यानी 2024 में पेरेंटहुड में कदम रखा था। अभिनेत्री ने 8 सितंबर को अपनी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने दुआ रखा। बेटी के जन्म के बाद से ही दीपिका अपनी मॉमी ड्यूटीज में व्यस्त हैं। उन्होंने काम से ब्रेक ले रखा है। वैसे तो दीपिका ने अब तक अपनी बेटी के चेहरे से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन बेटी से जुड़ी बातें जरूर शेयर करती रहती हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी जिंदगी में बेटी के जन्म के बाद क्या-क्या बदलाव आए हैं और साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वह गूगल पर अपनी बेटी से जुड़ी क्या-क्या चीजें सर्च करती हैं।

गूगल सर्च पर दीपिका का मजेदार जवाब

दीपिका इन दिनों अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपनी बेटी के साथ बिता रही हैं। हाल ही में दीपिका ने नन्ही दुआ के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने अबू धाबी में आयोजित फोर्ब्स समिट में हिस्सा लिया, जहां उनसे पूछा गया कि उन्होंने इंटरनेट पर आखिरी बार क्या सर्च किया था। इस पर अभिनेत्री ने जो जवाब दिया, वह बेहद मजेदार होने के साथ-साथ हर मां की समस्या से भी जुड़ा था।

दीपिका गूगल पर सर्च करती हैं ये चीजें

दीपिका ने बताया कि उन्होंने आखिरी बार गूगल पर अपनी बेटी से जुड़ा या यूं कहें कि बच्चों से जुड़ा एक सवाल सर्च किया था। उन्होंने सर्च किया था कि आखिर उनकी बेटी थूंकना बंद कब करेगी। दीपिका ने कहा, आप नई मॉम्स की सर्च हिस्ट्री में इस तरह के सवाल देख सकते हैं। दीपिका ने आगे बताया कि उनकी ऑनलाइन सर्च हिस्ट्री सिर्फ और सिर्फ दुआ से जुड़े सवालों से भरी रहती है। एक्ट्रेस किसी भी न्यू मॉम की तरह अपनी बेबी से जुड़ी चीजें गूगल पर सर्च करती हैं।

फ्री टाइम में क्या करती हैं दीपिका?

इसी दौरान अभिनेत्री से पूछा गया कि उनके लिए एक आइडियल दिन कैसा होगा? जवाब में दीपिका ने कहा कि उनके लिए उनका आइडियल दिन घर पर बेटी दुआ के साथ टाइम स्पेंड करना और रिलेक्सिंग एक्टिविटीज से भरा होगा। उन्होंने कहा- ‘नींद, मसाज, बेबी टाइम, हाइड्रेट और घर में बेड पर पायजामे में पड़े रहना मेरे लिए आइडियल दिन होगा।’ इसके बाद दीपिका ने मेंटल हेल्थ पर भी बात की और बताया कि उनके लिए किसी भी चीज से ज्यादा मानसिक शांति मायने रखती है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *