सरकंडा पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने उड़ीसा से गांजा तस्करी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 10 किलो 700 ग्राम गांजा, तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल 10 BW 9342 और एक मोबाइल बरामद किया गया है। जब्त सामग्री की कुल कीमत ₹2,36,000 की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते6 मार्च दिन गुरुवार को थाना यातायात एवं सरकंडा पुलिस की संयुक्त टीम ने अजाक थाना के पास वाहनों की सरप्राइज चेकिंग लगाई थी। उसी वक़्त मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल में कार्टून में गांजा लेकर उड़ीसा से कोटा जाने वाले हैं। उच्च अधिकारी को अवगत कराकर निरीक्षक निलेश पांडे के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई।थोड़ी देर बाद पुलिस को राजकिशोर नगर की ओर से आती हुई संदिग्ध होंडा साइन मोटरसाइकिल CG 10 BW 9342 आती दिखी। पुलिस को देखते ही पीछे बैठा युवक कूदकर भाग गया, लेकिन चालक को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल की सीट के नीचे 3 पैकेट और कार्टून में 7 पैकेट गांजा मिला, जिसका कुल वजन 10.7 किलो निकला आरोपी का नाम विकास वर्मा 19 वर् निवासी वर्मा मोहल्ला, गनियारी, थाना कोटा है
वही पूछताछ में विकास ने बताया कि गनियारी निवासी संदीप वर्मा
के कहने पर वह अपने साथी समीर वर्मा के साथ उड़ीसा से गांजा लाकर संदीप को देता था, जिसके बदले उसे हर ट्रिप के ₹2000 मजदूरी मिलती थी।
सरकंडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं फिलाल फरार आरोपियों संदीप वर्मा और समीर वर्मा की तलाश की जा रही है।