
तेज रफ्तार हाईवे ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
बिलासपुर। नेहरू चौक के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तमनार निवासी अविनाश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार अविनाश अपने दोस्त चैतन्य कर्ष के साथ बाइक पर कही जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ। घटना में चैतन्य भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
डायल112 ने घायल को पहुँचाया अस्पताल
सूचना मिलने पर डायल 112 के जवान मौके पर पहुंच कर घायल चैतन्य को अविलंब अस्पताल पहुंचाया। संबंधित थाना सिविल लाइन को भी सूचित किया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल का इलाज जारी है।
