प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

CG Strong Woman Power Club 2025 : सशक्त महिला शक्ति क्लब ने नारी शक्ति सम्मान अवार्ड शो एवं होली मिलन का कार्यक्रम धूम – धाम से मनाया जाएगा…

Share this

रायपुर। “सशक्त नारी शक्ति क्लब” में आमंत्रण है रायपुर की महापौर मीनल चौबे उत्सव में शामिल होकर नारी शक्ति सम्मान अवार्ड शो एवं होली मिलन का कार्यक्रम धूम – धाम से मनाया जाएगा।

आपको बता दे कि SWPC टीम डबरा नारी शक्ति सम्मान योजना 10 मार्च को रायपुर में किया जा रहा है, जिसमें मुखिया अतिथि के रुप में रायपुर की महापुरा, मीनल चौबे आ रही हैं।

महिला पावर क्लब की संस्थापक नीता थापा ने बताया कि हर एक नारी का सम्मान करना चाहिए। महिलाओं को अत्याचार से मुक्त देश बनाना है। हर एक बेटी पढ़ेगी तभी तो होगा देश का विकास।

अज मजबूत महिला पावर क्लब की संस्थापक नीता थापा, अध्यक्ष शकीला खान, सचिव प्रज्ञा वैष्णव एसडब्ल्यूपीसी टीम सदस्य देबलीना किरण, हेमा सदस्य उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *