अचानकमार में हाथी ने अपने ही केयर टेकर को पटका जमीन पर
बिलासपुर। कोटा – अचानक मार्ग टाइगर रिजर्व की सिहावल सागर जोन से एक घटना की खबर सामने आयी है।जहाँ हाथियों की देखरेख करने वाले पंचराम बैग को आज एक हाथी ने उठाकर पटक दिया है जिसे उसे काफी गंभीर चोटे आई हैं।
खाने खिलाने के दौरान
पंचराम बेग और उसकी पत्नी दोनों सिहावल सागर में थी जहां शाम को पंचराम ने हाथी को खाना खिलाया और जैसे ही पलटा हाथी ने पंचराम को अपने सूंड में लपेटकर जमीन पर जमकर पटक दिया। इस घटना की जानकारी पंचराम की पत्नी ने डिप्टी रेंजर समेत अन्य कर्मचारियों को दी जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर रात 9:30 बजे पंचराम को कोटा अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है।
अस्पताल ले जाने में लगा चार घंटा से अधिक समय
अचानक मांग में शाम को इस घटना के बाद घायल को कोटा लेकर आने में अतर प्रबंधन ने चार घंटे से अधिक का समय लगा दिए। इस घटना से पता चलता है की अतर के अधिकारी अपने कर्मचारियों को लेकर कितने संवेदनशील हैं।