देश दुनिया वॉच

Volkswagen भारत में लॉन्च करेगी दो नई कारें, जानिए कीमत और फीचर्स

Share this

पोर्टफोलियो विस्तार करने जा रही है। कंपनी भारत में दो नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिनमें एक प्रीमियम हैचबैक और दूसरी फुल-साइज एसयूवी होगी। कंपनी ने इन दोनों कारों को साल 2025 की दूसरी तिमाही में लॉन्च करने की योजना बनाई है।

Volkswagen भारत में लॉन्च करेगी दो नई कारें

Golf GTI और Tiguan R-Line की होगी एंट्री

Volkswagen द्वारा भारत में लॉन्च की जाने वाली कारों में Volkswagen Golf GTI और Volkswagen Tiguan R-Line शामिल हैं। Golf GTI को प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में उतारा जाएगा, जबकि Tiguan R-Line एक दमदार एसयूवी होगी।

इंजन और पावर

रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों कारों में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

  • Golf GTI में यह इंजन 265 पीएस की पावर और 370 एनएम टॉर्क प्रदान करेगा।
  • Tiguan R-Line को 190 पीएस की पावर और 320 एनएम टॉर्क मिलेगा।

दोनों गाड़ियों में 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन होगा। जहां Golf GTI को टू-व्हील ड्राइव के साथ लाया जाएगा, वहीं Tiguan R-Line में ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प मिलेगा।

संभावित लॉन्च डेट और कीमत

Volkswagen ने बताया है कि ये दोनों कारें मई-जून 2025 के बीच भारतीय बाजार में आ सकती हैं।

  • Golf GTI की संभावित एक्स-शोरूम कीमत 52 लाख रुपये हो सकती है।
  • Tiguan R-Line की कीमत 55 लाख रुपये तक हो सकती है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *