सारंगढ़ बिलाईगढ़ – ज्योति पटेल व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य संजय पाण्डेय व जनपद सदस्य रामचरण पटेल ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा है कि वे सभी एक साथ रायपुर पार्टी कार्यालय में वरिष्ठजनों के साथ हैं,
जनपद पंचायत व जिला पंचायत के मामले मे भी भाजपा के सभी नेता व कार्यकर्ता एकमत हैं तथा किसी भी मामले में इनमें फूट या नाराजगी की कोई बात नहीं है किंतु कुछ लोगों द्वारा जिला पंचायत व जनपद पंचायत में भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है,
जिसे देखकर कुछ लोगों द्वारा खीजकर अनर्गल रूप से यह अफवाह फैलाई जा रही है कि भाजपा में फूट है जो कि पूर्णतया कोरी बकवास है तथा पूर्णतया सत्य से परे है तथा इस मामले में विशेष रूप से रामचरण पटेल ने कहा है कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है तथा भाजपा के सभी कार्यकर्ता एक हैं।