क्राइम वॉच

मंदिरों में चोरी करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार

Share this

मंदिरों में चोरी करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार

– सुरेश सिंह बैस
बिलासपुर। सीपत थाना पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी शिवलिंग में लगे तांबे के नाग, कलश और अन्य पूजासामग्री चोरी करने के मामले में संलिप्त थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है। सीपत थाना क्षेत्र में लगातार मंदिरों से पीतल और तांबे के सामान चोरी होने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी बीच 28 फरवरी 2025 को ग्राम कर्रा निवासी प्रार्थी कुंजराम पटेल ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि बंधवा तालाब के पास स्थित शिव मंदिर में रात के समय अज्ञात चोरों ने शिवलिंग में लगे तांबे के सर्प, कलश, त्रिशूल, घंटी और अन्य सामग्री, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹35,000 है, चोरी कर ली।शिकायत के आधार पर सीपत थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 126/2025 धारा 331(4), 305 (ए), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की।जांच के दौरान पुलिस ने पहले से निगरानी में रखे गए बदमाश अमन साहू को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में अमन साहू ने स्वीकार किया कि उसने अर्जुन देवार के साथ मिलकर ग्राम गुड़ी, कर्रा, धनिया के राम मंदिर से चोरी की थी।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपीः. अमन साहू (22 वर्ष) – पिता रामेश्वर साहू, निवासी गुड़ी चैडापारा, थाना सीपत, जिला बिलासपुर।2. अर्जुन देवार (18 वर्ष 18 दिन) पिता अभिमन्यु देवार, निवासी गुड़ी चैडापारा, थाना सीपत, जिला बिलासपुर।गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनि शिव सिंह बक्साल, प्र आर 706 जयपाल बंजारे, आरक्षक राजेंद्र साहू और प्रकाश जगत की अहम भूमिका रही। उनकी तत्परता से मंदिर में चोरी करने वाले अपराधियों को जल्दी पकड़ लिया गया, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *