देश दुनिया वॉच

नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी समेत सभी 70 पार्षदों ने ली शपथ, अब विकास को मिलेगी गति

Share this

बिलासपुर : बिलासपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी समेत सभी 70 पार्षदों ने शपथ ले ली है।  शपथ ग्रहण समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू सहित बिलासपुर के विधायक समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

बिलासपुर नगर निगम में नेहरू बातचीत महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह मुंगेली नाका स्थित ग्रीन पार्क मैदान में संपन्न हुआ। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, बिलासपुर जिले के समस्त विधायक भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला सहित जिला भाजपा के नेता मौजूद थे। कलेक्टर अवनीश शरण ने नवनियुक्त महापौर पूजा विधानी को शपथ दिलाया, हालांकि पहले शपथ में पूजा विधानी के द्वारा शब्दों को सही ढंग से उच्चारण नहीं करने के कारण उन्हें दोबारा शपथ दिलाई गई। इसके बाद सभी 70 पार्षदों को शपथ दिलाई गई। इसके बाद अब यह सभी पार्षद और महापौर 5 सालों तक अपने क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर कर समस्याओं को दूर करने आगे बढ़ेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह के संपन्न होने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि अब अटल विश्वास पात्र पर तेजी से कम होगा और शहर के विकास को नई दिशा भारतीय जनता पार्टी देगी जितनी भी योजनाएं हैं उसे पूर्ण किया जाएगा और सुंदर स्वच्छ बिलासपुर कैसा होता है यह इन 5 सालों में दिखेगा।

इस मौके पर बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने भी बिलासपुर महापौर और सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि बिलासपुर की जो रफ्तार पिछले 5 सालों में धीमी हुई है उसे अब गति देने की जरूरत है और यह दिखेगा भी जो बिलासपुर उनके कार्यकाल में देखा गया था वही नजर एक बार फिर से बिलासपुर में दिखेगा और जो वादे चुनाव में किए गए थे वह एक-एक वादे पूरे होंगे।

समारोह में सभी पार्षदों और महापौर ने शपथ ले लिया है। अब सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर गति देने की बात कर रहे हैं। सड़क पानी बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को अब वार्डों में बेहतर किया जाएगा।

जाहिर तौर पर मौजूदा समय में जिस तरह से जनता ने भाजपा को अपना समर्थन दिया है। इस पर आप बीजेपी को खरा उतरना होगा पानी बिजली सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को तो बेहतर करना ही होगा साथ ही शासन की योजनाओं को भी हर हितग्राही तक पहुंचाने के लिए प्रयास करने होंगे ताकि जिस उम्मीद के साथ जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया है उसे पर अब भाजपा को अपना श्रेष्ठ कार्य करना होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *