देश दुनिया वॉच

CG Board Exam : छत्तीसगढ़ में इस तारीख से होगी 10 वीं- 12वीं की परीक्षा… जानिए कितने लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 28 मार्च को अंतिम पेपर होगा। वहीं 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी और 24 मार्च तक चलेगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक चलेंगी।

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में 2500 के ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 10वीं की बोर्ड परीक्षा प्रदेश के 2523 केंद्रों में होगी, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 2397 केंद्र बनाए गए हैं। दोनों कक्षाओं की परीक्षा में 5.68 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे। दरअसल,10वीं की बोर्ड परीक्षा 328522 विद्यार्थी देंगे। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 240356 परीक्षार्थी बैठेंगे।

परीक्षाओं में सुरक्षा को लेकर सीजी बोर्ड चेयरमैन रेणु पिल्ले ने कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखा है।

कलेक्टर को पत्र

आपको ज्ञात होगा कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकण्डरी परीक्षाएं दिनांक 01 मार्च से 28 मार्च 2025 तक एवं हाईस्कूल की परीक्षाएं दिनांक 03 मार्च से 24 मार्च 2025 तक मण्डल की समस्त मान्यता प्राप्त शालाओं में प्रातः 09 बजे से 12:15 बजे तक आयोजित की जायेगी। आपको विदित है कि परीक्षार्थियो की संख्या की दृष्टि से, राज्य स्तर पर संचालित की जाने ये सबसे बड़ी परीक्षाएं हैं। राज्य भर में इन परीक्षाओं में इस वर्ष हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा में लगभग 5,72,000 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। इन परीक्षाओं के सम्पादन हेतु पूर्व में छत्तीसगढ़ के समस्त जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग, माध्यमिक शिक्षा मण्डल को मिला है मैं आशा करती हूं कि इस वर्ष 2025 की परीक्षाओं के सुव्यवस्थित संपादन हेतु भी आपका सहयोग प्राप्त होगा। इस हेतु निम्न बिन्दुओं पर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहूँगी

01. जिले के परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण

परीक्षा कार्यक्रम अनुसार संबंधित केन्द्राध्यक्षों को गोपनीय सामग्री प्रदाय की जावेगी। गोपनीय

सामग्री की प्रविष्टि अभिरक्षा पंजी में अनिवार्य रूप से की जावेगी। केन्द्र सूची संलग्न है।

02. आकस्मिक निरीक्षण व्यवस्था

परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग पर अंकुश लगाने के लिये आकस्मिक निरीक्षण हेतु उड़नदस्ते गठित किये गये हैं इसे और सुदृढ़ करने हेतु आपसे अनुरोध है कि अनुविभागीय दण्डाधिकारियों एवं तहसीलदारों तथा अन्य विभागों के अधिकारियों को भी केन्द्र निरीक्षण संबंधी कार्य में लगाएं जिससे परीक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग न हो सके एवं परीक्षाएँ सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो सके। निरीक्षण दलों में महिला निरीक्षक भी नियुक्त किये जावें ताकि महिला परीक्षार्थियों की तलाशी में कठिनाई न हो। आपके द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाकर इन्हें निरीक्षण हेतु अलग-अलग क्षेत्र आबंटन की योजना बनाना आवश्यक होगा। कृपया बनायी गयी योजना से मण्डल कार्यालय को अवगत कराने का कष्ट करेंगे।

आपके जिले की गोपनीय सामग्री मण्डल मुख्यालय रायपुर से रवाना करने हेतु, संबंधित जिले से 1-4 पुलिस बल, रवानगी तिथि को आपके द्वारा गठित किये गये दल के साथ भेजने की व्यवस्था करेंगें जिनकी सुरक्षा में गोपनीय सामग्री रवाना की जा सके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *