बिलासपुर वॉच

ग्राम परसदा से नवनिर्वाचित सरपंच और जनपद सदस्य ने निकाली रैली, जनता का आशीर्वाद लेकर उनका आभार जताया

Share this
ग्राम परसदा से नवनिर्वाचित सरपंच और जनपद सदस्य ने निकाली रैली, जनता का आशीर्वाद लेकर उनका आभार जताया

बिलासपुर। त्रिस्तरीय चुनाव में ग्राम पंचायत परसदा से जगत राम साहू जी सरपंच पद पर 320वोटो से विजय हासिल की,वहीं परसदा जनपद पंचायत 19में से अरुण सिंह चौहान ने अपनी जीत दर्ज की। जीत के बाद सभी प्रत्याशियों ने ग्राम परसदा में आभार रैली निकाली और जनता का आशीर्वाद लिया, इस आभार रैली में भारी संख्या में समर्थक और ग्रामवासी में अपनी खुशी जाहिर करते हुए ढोल नगाड़ों की ताप पर थिरकते हुए नजर आए। इस दौरान मीडिया कर्मी से बात करते हुए सरपंच जगत राम साहू ने कहा कि जनता के विकास के लिए सबसे पहले वह गरीबों के आवास की व्यवस्था करेंगे और जो सही में हकदार है आवास का उसे आवास जल्द ही मिले यह सुनिश्चित करेंगे

 

जनपद सदस्य 19 से अरुण सिंह चौहान मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जीत उनके कार्यकर्ता और समर्थकों की है विशेष तौर पर यह जीत ग्राम पंचायत निवासियों की है। उन्होंने कहा कि वह जनता की एक-एक मूलभूत सुविधाओं को लेकर के विकास कार्य करेंगे।

 

इस रैली के दौरान सरपंच और जनपद सदस्य के विशेष समर्थक और कार्यकर्ता जागेश्वर यादव ने कहां है यह परिवर्तन ही लहर है यह जीते प्रत्याशी की नहीं बल्कि जनता की जीत है इसलिए 10 साल से कुशासन झेल रही जनता ने इस बार परिवर्तन को चुना है, निश्चित हुई सभी जीते हुए प्रत्याशी जनता की उम्मीद पर खरे उतरेंगे।

 

किया जिसमें ग्राम पंचायत परसदा में खुशी का माहौल है
जगत राम साहू आर्मी से रिटायर्ड होकर आए है उन्होंने देश के लिए अपना 18साल इंडिया आर्मी में दिया है अब उन्हें अपने गृह ग्राम की पूरे परसदा वासियों ने जिम्मेदारी दी है जिससे उन्होंने बहुत ही अच्छे से निभाने का वादा किया है। इस रैली के दौरान ग्राम वासियों समर्थकों में भारी उत्साह नजर आया और सभी प्रत्याशियों की जीत पर खुश नजर आए। ग्राम वासियों ने पूरी उम्मीद जताई है कि जिस प्रकार सरपंच प्रत्याशी ने पूर्व में आर्मी में रहकर देश की सेवा की है ठीक उसी भाव से वह जनता के विकास कार्य के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस रैली में जगत राम साहू ने अपनी जीत के लिए जनता और समस्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *