देश दुनिया वॉच

Mahashivratri 2025 : नोट कर लें महाशिवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट, इसके बिना अधूरी रहेगी शिवजी की पूजा

Share this

Mahashivratri 2025 Puja Samagri List: महाशिवरात्रि, हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इसी दिन माता पार्वती जी और भगवान शिव जी का विवाह हुआ था। महाशिवरात्रि हर वर्ष के फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष यह दिन बुधवार, 26 फरवरी 2025 को आया है। इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव गृहस्थ जीवन में बंधे थे।

मान्यता है कि जो व्यक्ति महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की सच्चे मन से उपासना करता है उस व्यक्ति की सारी इच्छाएं पूरी हो जाती है।शिवपुराण के अनुसार, महाशिवरात्रि पर चार प्रहर की पूजा का विशेष महत्व है। पहला प्रहर स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए दूसरे प्रहर की पूजा धन समृद्धि के लिए तीसरे प्रहर की पूजा संतान सुख की कमाना या फिर कोई भी मनोकामना पूर्ति के लिए। चौथे प्रहर की पूजा मोक्ष और भगवान शिव की कृपा पाने के लिए। आइए जानते हैं महाशिवरात्रि पूजा में कौनसी सामग्री की जरुरत है।

महाशिवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट –
1) मिट्टी के दीपक 5 या 11
2) बेलपत्र
3) धतूरा
4) भांग
5) शिव पार्वती की प्रतिमा और शिवलिंग
6) नारियल
7) रक्षासूत्र
8) कुमकुम
9) सिंदूर
10) भस्म
11) केसर
12) तिल
13) जौ
14) पीली सरसों
15) अक्षत (अखंड चावल)
16) केसर
17) लौंग
18) सुपारी
19) इलायची
20) आभूषण
21) पीला कपड़ा
22) जनेऊ
23) गुलाब जल
24) इत्र
25) सुपारी
26) वस्त्र (माता पार्वती के लिए, भगवान शिव के लिए भी। माता पार्वती के लिए लाल रंग की साड़ी, चुनरी, श्रृंगार क सामान, भगवान शिव के लिए वस्त्र, आभूषण आदि।
27) पीला कपड़ा
28) जनेऊ
29) पान के पत्ते
30) गुलाब जल
31) भोग के लिए मिठाई और फल
32) आम का पल्लव
33) हवन सामग्री
34) गाय का दूध (शिवलिंग के अभिषेक के लिए )

महाशिवरात्रि पूजा का लाभ
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना जो व्यक्ति सच्चे दिल से करते हैं उसकी सारी इच्छाएं पूरी होती है। साथ ही जीवन में खुशियां भी आती हैं। इसी के साथ जिन लोगों को विवाह में बाधा आ रही है तो महाशिवरात्रि पर पूजा अर्चना करने से सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं।

महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार अभिषेक

मेष राशि – जल में केसर डालकर चढ़ाएं
वृषभ राशि – शिवलिंग पर दूध और सफेद फूल चढ़ाएं
मिथुन राशि – शिव जी पर बेलपत्र अर्पित करें.
कर्क राशि – दही से शिवलिंग का अभिषेक.
सिंह राशि – शिवलिंग पर शहद अर्पित करें.
कन्या राशि – गन्ने का रस चढ़ाएं.
तुला राशि – घी की धारा बनाकर शिव जी पर चढ़ाएं.
वृश्चिक राशि – कनेर और लाल चंदन चढ़ाएं
धनु राशि – केले का भोग लगाएं, धतूरा अर्पित करें.
मकर राशि – शिवलिंग पर शमी पत्र चढ़ाएं
कुंभ राशि – तेल से अभिषेक करें.
मीन राशि – भांग और भस्म शिव जी को चढ़ाएं

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *