Ind vs Pak 2025: इस समय हर किसी की नजर इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच पर टिकी हुई है। जब-जब भारत और पाकिस्तान मैदान पर आमने-सामने होते हैं, तो दोनों देशों की दिलों की धड़कनें बढ़ जाती है। इस मैच के लिए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने भी इस हाई-स्टेक मैच के लिए ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग रोकी है और इस दौरान वो पू्र्व इंडियन कैप्टन एमएस धोनी के साथ नजर आए हैं। सनी और धोनी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं और उस पर यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं।
दुबई पहुंचे चिरंजीवी-सोनम (Ind vs Pak 2025)
चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला जा रहा है और ऐसे में लाइव मैच का लुत्फ उठाने के लिए फिल्मी स्टार्स भी पहुंचे हैं। सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा और साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी की लाइव मैच देखते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इस बीच मुंबई में धोनी और सनी देओल को भी साथ में मैच देखते स्पॉट किया गया है।
धोनी ने सनी को लगाया गले (Ind vs Pak 2025)
दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेला जा रहा है और इस मैच को मुंबई में स्टूडियो में एमएस धोनी के साथ सनी देओल को मैच देखते देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी देओल को देखकर धोनी अपनी सीट से खड़े हो जाते हैं और फिर दोनों एक-दूसरे गले मिलते हैं। उसके बाद दोनों साथ में बैठकर मैच देखते हुए बातचीत करते दिख रहे हैं।
सनी-धोनी का वीडियो वायरल
सनी देओल और एमएस धोनी का साथ में मैच दिखते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इन दोनों को साथ में देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं और इन दिनों को साथ देख कमेंट जमकर कमेंट कर रहे हैं। गौरतलब है कि सनी देओल इन दिनों फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन आज वो खासतौर पर शूटिंग रोककर इंडिया और पाकिस्तान का यह खास मैच देखने पहुंचे।
कब रिलीज होगी ‘जाट’
खबर है कि सनी देओल और महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही एक एड शूट में साथ में नजर आने वाले हैं, दोनों ने साथ में एक शूट भी किया है। ऐसी खबरें थी कि सनी देओल इस मैच के दौरान अपनी अगली फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करते दिखाई देंगे। ‘जाट’ 10 अप्रैल 2025 को थियेटर में रिलीज होगी।