India vs Pakistan Viral Memes: रविवार, 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाक की शर्मनाक हार के बाद उसे काफी ट्रोल किया जा रहा है। भारत ने 6 विकेट से पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी, और सेमीफाइनल में अपनी एंट्री पक्की कर ली। सबसे बड़ी शर्म की बात ये रही कि टूर्नामेंट के मेजबान पाक को पहले ही हार का सामना करना पड़ा। बीते दिन हुए इंडिया-पाकिस्तान के मैच में हार के बाद अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाफ सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। वहीं एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने पाक टीम को चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का तरीका भी बताया है। आइए आप भी जान लें कि अब कैसे होगा ये मुमकिन?
पाक टीम कैसे जाएगी आगे
भारत द्वारा करारी हार के बाद पाकिस्तान टीम और वहां के लोगों का बुरी तरह से दिल टूट गया है। एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूट्यूबर ने बताया कि कैसे पाक टीम फाइनल में जाए। उसने कहा कि वैसे यार अल्लाह का शुक्र है की हमारी टीम ने हमें मायूस नहीं किया और पहले ही मैच के बाद हम उस सिचुएशन में पहुंच गए हैं कि फलाना-फलाने से आगे जाए तो हम आगे जाएंगे।
टीम इंडिया खेलने से इंकार कर दे
सबसे पहली चीज ये है कि जो इंडिया का हमारे साथ मैच है न, इंडिया हमारे साथ मैच खेलने से इंकार कर दे, और उसके दोनों प्वाइंट हमें मिल जाएं तो हम आगे जा सकते हैं। दूसरा बांग्लादेश न्यूजीलैंड को हरा दे, न्यूजीलैंड इंडिया से हार जाए, इंडिया बांग्लादेश से हार जाए। हम यानी पाक बांग्लादेश से भी जीत जाए इसके अलावा हम आईसीसी से बात करें, दुनिया में तूफान, जलजला या सुनामी आ जाए तो हमारे चांस हैं कि हम आगे जाएंगे सेमीफाइनल खेलें।
अब इस वायरल पोस्ट के लोग मजे ले रहे हैं
जैसे ही सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल हुआ तो लोगों ने मजेदार कमेंट करने शुरू कर दिए। एक ने लिखा- आजादी के बाद पाकिस्तान ऐसे जुगाड़ से तो चल रहा है। दूसरे ने लिखा- सिर्फ सीखो, जीतो नहीं। तीसरे ने लिखा- शेख चिल्ली के अंडे। चौथे ने लिखा- परफेक्ट था भाई चल गया। एक अन्य ने लिखा- इस भाई का लेवल ही अलग है। इसी तरह के और भी बहुत सारे कमेंट्स आए हैं।
टीम इंडिया को लगाया नजर का टीका
सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं उन्हीं में से एक है, जिसमें पूरी टीम इंडिया को नजर का टीका लगाया हुआ है। साथ में कैप्शन लिखा- आज फिर वही मुकाबला, वही जुनून, वही जज्बा! भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का महा मुकाबला होने जा रहा है। मैदान में 11 खिलाड़ी उतरेंगे, लेकिन दिलों की धड़कनें पूरे देश की चलेंगी।
बस यही दुआ है कि भारतीय टीम को किसी की नजर ना लगे, हमारे।