BREAKING स्पोर्ट्स वॉच

CT 2025: पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल, टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, पाकिस्तान का हाल बेहाल

Share this

Champions Trophy Points Table: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने रविवार को दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के शानदार शतक के दम पर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को छह विकेट से पीट दिया। भारत को 242 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत से भारत ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। टीम ने लगातार दो जीत दर्ज की हैं और सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। दूसरी ओर, पाकिस्तान अपने दोनों मैच हार चुका है और अब वह मुश्किल स्थिति में है।

ग्रुप A

टीममैचजीतेहारेपॉइंट्सनेट रन रेट
भारत2204+0.647
न्यूज़ीलैंड1102+1.200
बांग्लादेश1010-0.408
पाकिस्तान2020-1.087

ग्रुप B

टीममैचजीतेहारेपॉइंट्सनेट रन रेट
दक्षिण अफ्रीका1102+2.140
ऑस्ट्रेलिया1102+0.475
इंग्लैंड1010-0.475
अफगानिस्तान1010-2.140

विराट कोहली ने बनाया शानदार शतक

242 रन के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा का विकेट जल्द ही गंवा दिया था। इसके बाद विराट ने शुभमन गिल ने साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की। इस दौरान गिल 46 रन बनाकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद विराट को श्रेयस का साथ मिला। दोनों ने शतकीय साझेदारी की। अय्यर 56 रन बनाकर आउट हो गए थे।

इसके बाद विराट ने टीम इंडिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी खुद ली और शानदार शतक ठोका। उन्होने चौका लगाकर शतक बनाया और टीम इंडिया को जीत दिलाई। उन्होंने 111 गेंदों में 100 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए। ये वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 51वां शतक था। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ यह उनका चौथा शतक है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *