
बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी से छत्तीसगढ़ वॉच, ब्यूरो चीफ कमलेश लवहात्रे सौजन्य भेंट कर बधाई दी
बिलासपुर|दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच अखबार बिलासपुर के ब्यूरो चीफ कमलेश लवहातरे संवाददाता यू मुरली राव सुधीर तिवारी अनूप सिन्हा आदि नव निर्वाचित बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी से उनके निवास पर सौजन्य भेंट कर पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। इस पर पूजा विधानी ने कहा कि दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच अखबार में छत्तीसगढ़ राज्य की संपूर्ण समाचार प्राप्त होती है एवं सत्य घटनाएं प्रकाशित करते हैं देश-विदेश धार्मिक एवं खेल के समाचार भी प्रकाशित करते हैं मुझे पढ़ने में बहुत अच्छा लगता है।
