देश दुनिया वॉच

Rashmi Desai का टीवी पर कमबैक? लंबे समय बाद इस शो में आएंगी नजर!

Share this

Rashmi Desai Comeback: भोजपुरी सिनेमा से लेकर टीवी इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली रश्मि देसाई के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। टीवी की दुनिया में ‘उतरन’ में तपस्या के रोल से पॉपुलर होने वाली रश्मि देसाई की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। लंबे समय से छोटे पर्दे से दूर रहने के बाद रश्मि देसाई एक बार फिर टीवी पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बिग बॉस 13 फेम रश्मि देसाई किस शो और चैनल के जरिए टीवी पर कमबैक करने वाली हैं, आइए आपको बताते हैं।

लंबे समय से टीवी से दूर हैं रश्मि देसाई

बिग बॉस 13 और नागिन जैसे शोज में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई साल 2017 में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ‘दिल से दिल तक’ में नजर आई थीं। उसके बाद कई शोज में रश्मि दिखी हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वो टीवी की बजाय ओटीटी पर अपनी एक्टिंग और डांस का तड़का लगा रही थीं। मगर अब खबर है कि एक बार फिर रश्मि छोटे पर्दे पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

इस शो कमबैक करेंगी रश्मि देसाई? (Rashmi Desai Comeback)

टेलीएक्सप्रेस के मुताबिक, रश्मि देसाई सब टीवी के फेमस कॉमेडी सीरियल ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी नए किस्से’ के साथ कमबैक करने वाली हैं। इस सीरियल में वो एक अहम रोल निभाती दिखाई देंगी, इतना ही उन्होंने इसके लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है। रश्मि के फैंस उनका काफी वक्त से टीवी पर वापसी का इंतजार कर रहे थे और अगर यह खबर सही होती है, तो उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

रश्मि देसाई का वर्कफ्रंट

गौरतलब है कि एक्ट्रेस रश्मि देसाई को आखिरी बार गुजराती फिल्म ‘मोम तने नै समझय’ में देखा गया था। इस फिल्म में  रश्मि की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था। सैकनिलक के अनुसार, इस फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर करीबन 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके अलावा रश्मि ने आर माधवन की फिल्म हिसाब बराबर में भी अहम रोल निभाया था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *