India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज यानी 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान के लिए ये मैच करो या मरो का होने वाला है, न्यूजीलैंड से हार के बाद मेजबान के लिए हर एक मैच जीतना काफी जरूरी है। वैसे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। पाकिस्तान ने अपना पहला मैच अपने घर पर खेला था, जिसके बाद मेजबान दुबई में खेलने के लिए तैयार है। इस मैच के समय को लेकर फैंस के मन में काफी सवाल उठ रहे हैं।
जानें कितने बजे शुरू होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला?
पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है। दूसरा मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। वहीं अगर आज पाकिस्तान को दूसरे मैच में भी हार मिलती है तो वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा। मैच के लिए टॉस दोपहर 2 बजे होगा। मैच के समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा।
भारत के खिलाफ पाक की संभावित प्लेइंग इलेवन
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, सऊद शकील, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।