बिलासपुर वॉच

ElECTION SYMBOL FADED:षडयंत्र पूर्वक बैलट पेपर में चुनाव चिन्ह को किया गया है अस्पष्ट…जनपद सदस्य के प्रत्याशी ने लगाया गंभीर आरोप!

Share this

ElECTION SYMBOL FADED:षडयंत्र पूर्वक बैलट पेपर में चुनाव चिन्ह को किया गया है अस्पष्ट…जनपद सदस्य के प्रत्याशी ने लगाया गंभीर आरोप!

बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिले में तीसरे व अंतिम चरण का मतदान आज  तखतपुर व कोटा जनपद सदस्य क्षेत्र के 697 मतदान केदो में होगा। इसी बीच चनाडोंगरी के बूथ क्रमांक 239 से बड़ा मामला सामने आया है जहां जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 7 से प्रत्याशी अधिवक्ता पुनाराम श्रीवास ने आरोप लगाया है कि उनका चुनाव चिन्ह जो की फावड़ा बेलचा है को अंतिम प्रकाशन के दौरान सैंपल के रूप में जब दिखाया गया था तो वह स्पष्ट और साफ नजर आ रहा था परंतु वही वैलेट पेपर पर उनका निशाना एकदम हल्का और अस्पष्ट नजर आ रहा है ऐसे में उनका कहना है कि जो उन्हें भारी भांति जानते हैं वह तो समझ जाएंगे लेकिन जो कम पढ़े लिखे हैं और बुजुर्ग हैं जिन्हें आंख से कम दिखाई देता है वह उनके चुनाव चिन्ह को पहचान नहीं पाएंगे और इससे चुनाव प्रभावित होगा अतः उन्होंने लिखित में पीठासीन अधिकारी से इसकी शिकायत की परंतु उनकी शिकायत लेने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया वही मौके पर सेक्टर अधिकारी मनीष राठौर भी पहुंचे थे उनसे भी उन्होंने अपनी शिकायत की परंतु वह भी इस शिकायत को लेने से इनकार किया, उन्होंने कहा वह  शिकायत की पावती नहीं दे सकते हैं यह उनके अधिकार में नहीं है इसलिए रिटर्निंग ऑफिसर से आप संपर्क कर रहे हैं ऐसा उन्होंने जनपद सदस्य प्रत्याशी को कहा। पर काफी गुहार लगाने के बाद उन्हें उन्हें शिकायत की कॉपी तो ले ली परंतु इसकी रिसीविंग नहीं दी है। मीडिया कर्मी ने जब जनपद सदस्य प्रत्याशी अधिवक्ता पुनाराम श्रीवास से बात की तो उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत ऊपर भी करेंगे और तत्काल चुनाव को स्थगित करने की मांग करेंगे और उचित आश्वासन नहीं मिलने पर वह न्यायालय का रुख करेंगे। इतने बड़े चुनाव में ऐसी गंभीर लापरवाही निर्वाचन आयोग को इसमें जरूर संज्ञान लेना चाहिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *