BREAKING Entertainment

Bhagya Lakshmi एक्ट्रेस बनीं दुल्हन, ड्रीमी वेडिंग की Maera Mishra ने दिखाई झलक

Share this

Maera Mishra Wedding Photos: बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी के बाद अब एक एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंध गई है। ZeeTv का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘भाग्य लक्ष्मी’ फेम एक्ट्रेस मायरा मिश्रा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मायरा ने अपने लॉग टर्म बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लिए हैं, जिसकी झलक अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों के साथ साझा की है। मायरा मिश्रा ने अपनी शादी के लिए कुछ समय पहले ही सीरियल ‘भाग्य लक्ष्मी’ को अलविदा कहा था। मायरा की शादी की तस्वीरें सामने आते ही इंस्टाग्राम पर फैंस ने उनको बधाई देना शुरू कर दिया है।

दुल्हन बनीं मायरा मिश्रा  (Maera Mishra Wedding Photos)

लाल रंग के दुल्हन की जोड़े में मायरा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं और उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। मायरा ने अपने बॉयफ्रेंड और स्किन स्पेशलिस्ट राजुल यादव संग परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए हैं। मायरा और राजुल दोनों दूल्हा-दुल्हन के अवतार में काफी जच रहे हैं और फैंस को यह जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है।

2023 में कपल ने की सगाई

टीवी एक्ट्रेस मायरा ने दिल्ली के रहने वाले राजुल के साथ पिछले साल अप्रैल महीने में सगाई की थी। राजुल ने अपने घुटने पर बैठकर मायरा को रिंग पहनाई थी। एक इंटरव्यू में मायरा ने बताया था कि उनकी राजुल के साथ पहली मुलाकात एक शादी के दौरान हुई थी। हालांकि धीरे-धीरे फिर दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों को प्यार हो गया। मायरा और राजुल फैमिली और फ्रेंड्स के सामने हमेशा के लिए एक हो गए हैं।

 

संगीत सेरेमनी में छाई मायरा 

टेलीविजन एक्ट्रेस मायरा मिश्रा ने अपनी संगीत सेरेमनी में डार्क ग्रीन कलर का लहंगा पहना दिखा था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मायरा की शादी में उनके कई को-स्टार्स ने भी शिरकत की और सब लोगों ने कपल के साथ खूब पोज भी दिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *