पॉपुलर एक्ट्रेस राखी सावंत लीगल ट्रबल में फंस गई हैं। एक्ट्रेस को अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। आखिर राखी सावंत ने ऐसा क्या कर दिया कि उनके खिलाफ समन जारी हो गया? अब इस मामले से जुड़ी सारी डिटेल्स सामने आ गई हैं। दरअसल, ये मामला इस वक्त विवाद में चल रहे शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) से जुड़ा हुआ है। इस शो के एक एपिसोड के बाद, इस पर एक्शन लिया जा रहा है। राखी सावंत भी इस शो का हिस्सा रह चुकी हैं।
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में जज बनीं राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने किया तलब
समय रैना (Samay Raina), रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia), अपूर्वा मखीजा (Apoorva Mukhija) और ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के मेकर्स के बाद इस शो में गेस्ट बनकर आए सेलिब्रिटीज को भी समन भेजे जा रहे हैं। ऐसे में अब राखी सावंत को भी इस केस में महाराष्ट्र साइबर सेल ने पूछताछ के लिए बुलाया है। एक्ट्रेस को 27 फरवरी को अपना बयान दर्ज करवाने के लिए जाना होगा। जबकि रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) को इसी मामले में 24 फरवरी को बयान देने के लिए पेश होने को कहा गया है।
राखी सावंत से पहले होगी रणवीर और आशीष से पूछताछ
वहीं, कॉमेडियन समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से 17 मार्च तक का समय मांगा है। दरअसल, इस वक्त समय रैना विदेश में हैं और वो मार्च में ही लौटने वाले हैं। फिर भी उनकी इस मांग को मंजूरी नहीं दी गई है। समय रैना की इस गुजारिश को मानने से महाराष्ट्र साइबर सेल ने इंकार कर दिया है। वहीं, अब राखी सावंत पर भी मुसीबत आ चुकी है।