महाकुंभ में वायरल हुए आईआईटी बाबा (IIT Baba) ने हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (icc champions trophy 2025) में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan Match) के बीच होने वाले मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है जिसका सभी को इंतजार है। उनकी इस प्रीडिक्शन से विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बाबा ने इंडिया की जीत और हार को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। आइए जान लेते हैं कि भारत-पाक मैच में टीम इंडिया की जीत होगी या मिलेगी हार?
भारत-पाक मैच को लेकर आईआईटी बाबा की विवादित भविष्यवाणी
आईआईटी बाबा उर्फी अभय सिंह ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाक मैच को लेकर विवादित भविष्यवाणी की है। इसमें उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि- इस बार इंडिया नहीं जीतेगी। चाहे विराट कोहली को और सबको बोल दो की वो एड़ी-चोटी का जोर लगा लें। इस बार जीतकर दिखा दो बस तुम जाओ।
महाकाल के आगे किसकी चलती है
आईआईटी बाबा ने कहा कि मैंने बोल दिया नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी। अब भगवान बड़े हो या तुम बड़े हो ये देखा जाएगा। इतना कहने के बाद ही बाबा जोर-जोर से हंसने लगे। पूछने वाले व्यक्ति ने कहा कि ये प्रीडिक्ट है लेकिन आप लोग बताइए कि क्या बाबा ने जो कहा है वो होगा या नहीं। आईआईटी बाबा ने जो भी कहा वो डंके की चोट पर कहा।
आईआईटी बाबा के बारे में जान लें
हालांकि कम ही लोग होंगे जो आईआईटी बाबा को नहीं जानते होंगे। जिन लोगों को नहीं पता वो जान लें कि प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ से एक नहीं बल्कि कई लोग वायरल हो गए और सोशल मीडिया स्टार बन गए। उन्हीं में से एक हैं आईआईटी बाबा जिनका असली नाम है अभय सिंह। एक रंक की तरह जिंदगी बिता रहे बाबा को हल्के में न लें क्योंकि उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो कोडिंग करते नजर आ रहे थे। अब उन्होंने अपनी भविष्यवाणी तो कर दी है लेकिन वो तो वक्त ही बताएगा कि वो सच होती भी है या नहीं।