बीके गीता दीदी की 11वीं पुण्यतिथि पर हेमू नगर सेवा केंद्र में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया
यु मुरली राव
ब्रह्माकुमारीज़ बिलासपुर सेवाकेंद्र की पूर्व क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी बीके गीता दीदी की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ हेमूनगर परिवार और शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और उनकी स्मृति को नमन किया।
साधना, सेवा और समर्पण की प्रेरणास्त्रोत रही राजयोगिनी बीके गीता दीदी ने अपना संपूर्ण जीवन आत्मिक जागरण, नैतिक मूल्यों की स्थापना और ईश्वरीय सेवा में समर्पित किया। उनके दिव्य व्यक्तित्व और आध्यात्मिक शिक्षाओं ने अनगिनत लोगों को शांति, प्रेम और योग के मार्ग पर प्रेरित किया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हेमूनगर सेवाकेंद्र की संचालिका बीके लता बहन ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी शिक्षाएं आज भी लोगों के जीवन को दिशा दे रही हैं।
इस अवसर पर विशेष राजयोग मेडिटेशन सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र की बहनों ने पुष्प अर्पित किए और दीदी के सेवाकाल की दिव्य स्मृतियों को साझा किया। साथ ही शहर में उपस्थित ब्रह्माकुमारीज़ के सभी सेवकेन्द्रों के ब्रह्माकुमारीज़ परिवार ने संकल्प किया। इस अवसर पर बीके उमा बहन ने कहा कि राजयोगिनी बीके गीता दीदी के जैसे ही ईश्वरीय सेवाओं को आगे बढ़ाया जाएगा और समाज में आध्यात्मिक व ईश्वरीय सेवा कार्य किया जाएगा।