रायपुर वॉच

बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर हिंदू समाज लामबंद, कलेक्टर एसपी को सौंपा ज्ञापन

Share this

बहन बेटियों की सुरक्षा को लेकर हिंदू समाज लामबंद, कलेक्टर एसपी को सौंपा ज्ञापन

महिला सुरक्षा को लेकर हिंदू समाज के प्रमुखों ने कलेक्टर-एसपी से की मुलाकात

रायपुर। हिंदू समाज के प्रमुखों ने नौकरी का झांसा देकर हिंदू बहन-बेटियों को फंसाने के अभियान पर चिंता जताई है। इसकी रोकथाम की मांग को लेकर रायपुर कलेक्टर एवं पुलिस कप्तान से भेंट की। उन्होने विधर्मी युवकों द्वारा नाम बदलकर हिंदू महिलाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर फंसाने का आरोप लगाया। सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टटाइम जाॅब और घर बैठे आमदनी का लालच देकर ये अपराधी धोखाधड़ी कर रहे हैं। हिंदू युवतियों को फंसाकर अवैध काम मे ढकेल रहे हैं। ऐसे कई मामले विभिन्न थानों मे दर्ज हुए हैं।
गौरतलब है कि कुछ अपराधी तत्व नौकरी दिलाने के नाम पर भोली-भाली हिंदू बेटियों और बहनों को झांसा दे रहे हैं। ये अपराधी सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से अपना नाम बदलकर संपर्क करते हैं और महिलाओं को यह झूठा आश्वासन देते हैं कि वे उन्हें नौकरी दिलवाएंगे।

इसके साथ ही, यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि इन धोखेबाजों द्वारा इन महिलाओं को झांसा देकर गलत कामों में धकेला जा रहा है। यह पूरी साजिश एक विशेष समुदाय द्वारा सोची-समझी रणनीति के तहत की जा रही है, ताकि हिंदू समाज की महिलाओं को निशाना बनाया जा सके। विशेष समुदाय के लोग जानबूझकर हिंदू महिलाओं को गलत रास्ते पर डालने की कोशिश कर रहे हैं।

इस संबंध में, रायपुर के देवेंद्र नगर थाने में ऐसे ही मामले में FIR दर्ज हुई है और केशकाल, धमतरी एवं अभनपुर में भी ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं। बहुत से लोगो को अपने व्यक्तिगत नंबर पर भी इसी प्रकार का संदेश प्राप्त हो रहे हैं। समाज प्रमुखों ने उदाहरण स्वरूप निश्चय वाजपेयी द्वारा प्राप्त वाट्सऐप संदेश का उल्लेख कलेक्टर और पुलिस कप्तान से किया। उसका स्क्रीनशॉट सौंपा और बताया कि इसकी शिकायत भी पुलिस मे की गई है। उपरोक्त नंबर एक हिंदू लड़की के नाम से सेव किया गया था, जबकि उर्दू में लिखा अंश देखा जा सकता है, जो संदेह पैदा करता है।

समाज प्रमुखों ने मामले की गहराई से जांच किये जाने की मांग की और इस संगठित गिरोह का पर्दाफाश करने का आग्रह किया।हिंदू समाज ने ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग भी की ताकि ऐसे अपराधी तत्वों को सबक मिल सके और बेटियों-बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। प्रतिनिधिमंडल में चैतराम अग्रवाल,अरविंद कुम्भरे,नरेश जैन, विवेक बर्धन, भगवती प्रसाद शर्मा, बंटी कटरे, धनेश बिसेन, प्रदीप गौड़,नीलकंठ महाराज,युवराज तुर्कर,भास्कर किन्हेकर,
मोहन वर्लयानी,मावजी भाई पटेल,
प्रमोद तिवारी, आलोक महावर,सुधीर गौतम,रीता वैष्णव, मीनाक्षी शर्मा, निश्चय वाजपेयी सहित अन्य लोग सम्मिलित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *