आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है। 22 मार्च को पहला मुकाबला खेला जाएगा। पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। इस बार आईपीएल में 74 मैच खेले जाएंगे। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। आईपीएल का फाइनल मैच 10 साल के बाद कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। वहीं, पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस सीजन-18 में अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को करेगी।
मुंबई इंडियंस के मैचों का पूरा शेड्यूल
हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे पहला मैच
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने वाले पहले मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे। दरअसल, पिछले सीजन मुंबई इंडियंस की टीम को तीन बार धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया था। आखिरी लीग मैच में हार्दिक पर 30 लाख का जुर्माना और आईपीएल 2025 के पहले मैच का बैन लगा था। जिसके चलते
टीमों से होगी 2-2 बार भिड़ंत
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के सामने सीएसके, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों की कड़ी चुनौती होने वाली है। कई टीमों से मुंबई इंडियंस का सामना 2 बार होने वाला है। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें शामिल हैं।
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड
हार्दिक पांड्या (कप्तान) रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रयान रिकेलटन, विल जैक्स, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, मिचेल सेंटनर, मुजीब उर रहमान, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स,