BREAKING:महिला शिक्षक की दबंगई… प्रधानपाठक को चप्पलों से पीटा, जानिए मामला
पेंड्रा. जाने वाला स्कूल अब आपसी विवादों से दूषित होता नजर आ रहा है। कभी प्रबंधन के बीच झगड़ा तो कभी टीचरों के बीच मनमुटाव होता रहता है। नौबत को मारपीट तक भी आ जाती है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मारवाही जिले से सामने आया है। यहां महिला शिक्षक की दबंगई देखने को मिली। महिला शिक्षक ने प्रधानपाठक चप्पलों से पिटाई कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला शासकीय प्राथमिक शाला धनौली का है। यहां प्रधानपाठक और महिला टीचर के बीच स्कूल रूम के सामान को शिफ्ट करने को लेकर विवाद हो गया। महिला टीचर भड़क गई और प्रधानपाठक की चप्पलों से पिटाई कर दी। अब इस पूरे मामले में प्रधानपाठक ने थाने और कलेक्टर से की शिकायत की है।