पॉलिटिकल वॉच

लवकुश कश्यप बने नगर पालिका रतनपुर के नए अध्यक्ष, वी रामा राव प्रभारी व डॉ खिलावन साहू की रणनीति आई काम

Share this
लवकुश कश्यप बने नगर पालिका रतनपुर के नए अध्यक्ष, वी रामा राव प्रभारी व डॉ खिलावन साहू की रणनीति आई काम

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी से लवकुश ने निर्दलीय प्रत्याशी कन्हैया यादव को 1112 वोटो से मात देकर नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी अपने नाम कर लिया

नगर पालिका रतनपुर सामान्य सीट होने की वजह से 10 प्रत्याशी मैदान पर थे लेकिन मतदाता की खामोशी से किसी भी प्रत्याशी को जीत का आकलन लगाने में बहुत मुश्किल हो रही थी मतदाता के खामोशी से तय कर पाना बहुत मुश्किल था की जीत किसकी हो रही है मतदान के 2 दिन पहले तक भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लव कुश कश्यप की स्थिति काफी खराब थी और सभी लोग रमेश सूर्य व कन्हैया यादव के बीच टक्कर की बातें कर रहे थे लेकिन बिलासपुर से रामा राव को प्रभारी बनाकर रतनपुर भेजा गया और रामा राव जी के सामने भी भाजपा की प्रत्याशी को जिताने की कठिन चुनौती थी जिसे वी रामा राव जी ने नई चुनौती को स्वीकार किया और उन्होंने अपने सभी सहयोगियों के साथ चुनाव की रणनीति बनाकर भाजपा का जीत दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और सभी कार्यकर्ताओं के अथक मेहनत से आखिरकार नगर पालिका रतनपुर में भाजपा का अध्यक्ष बना कर कमल खिलाने में कामयाबी मिली

भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रभारी वी रामा राव के कुशल नेतृत्व से भारतीय जनता पार्टी से 8 पार्षद के साथ अध्यक्ष जिताने में बड़ी सफलता हासिल हुई है

रतनपुर। नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लवकुश कश्यप निर्वाचित हुए हैं। वहीं पार्षद पद के चुनाव में आठ पार्षद भारतीय जनता पार्टी के खाते में गया है। पांच वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। दो वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों को कामयाबी मिली है।
रतनपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद सहित पंद्रह वार्डों के पार्षद पद के लिए हुए चुनाव की मतगणना शनिवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लवकुश कश्यप निर्वाचित हुए हैं। वहीं पार्षद पद के लिए वार्ड एक से भाजपा प्रत्याशी ममता पाव, वार्ड दो से भाजपा की इंदु यादव, वार्ड तीन से कांग्रेस प्रत्याशी शशि दुबे, वार्ड क्रमांक चार से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील अग्रवाल, वार्ड क्रमांक पांच में निर्दलीय मनोज पाटले, वार्ड क्रमांक छह में कांग्रेस से अर्चना संतोष सोनी, वार्ड क्रमांक सात में कांग्रेस प्रत्याशी रामफल श्रीवास, वार्ड क्रमांक आठ में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पकांत गोविंदा कश्यप, वार्ड क्रमांक नौ में भाजपा प्रत्याशी कुश कहरा, वार्ड क्रमांक दस में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम कमलसेन, वार्ड क्रमांक ग्यारह में भाजपा प्रत्याशी बीनू निराला, वार्ड क्रमांक बारह में निर्दलीय प्रत्याशी हकीम मोहम्मद, वार्ड क्रमांक तेरह में भाजपा प्रत्याशी सूरज कश्यप, वार्ड क्रमांक चौदह में भाजपा प्रत्याशी हर्ष पटेल और वार्ड पंद्रह में भाजपा प्रत्याशी हीरालाल मरावी निर्वाचित हुए हैं। सभी जीतने वाले प्रत्याशियों ने भव्य रैली निकालकर मतदाताओं को धन्यवाद देने के लिए निकले वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लव कुश के भव्य रैली में छाया विधायक प्रबल प्रताप सिंह जुदेव, चुनाव प्रभारी वी रामा राव व डॉ खिलावन साहू और मंडल अध्यक्ष तीरिथ यादव, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबलू कश्यप, मंडल महामंत्री रोहिणी बैशवाडे, संतोष तिवारी, डॉ सुनील जायसवाल, सुरेश सोनी, ललित अग्रवाल, प्रशांत यादव,वासित अली, दिनेश प्रभाकर, गोलू श्रीवास, विजय दीपक, राजू शर्मा, शत्रुघ्न सूर्यवंशी, शंकर राव, संदीप राव, बीजू कश्यप, मध्यम सिंह एवं नवनिर्वाचित सभी पार्षद गण एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *