मीनल चौबे को रायपुर नगरनिगम के महापौर बनने पर दीप्ति प्रमोद दुबे ने दी शुभकामनाएँ।।
नगर विकास से संबंधित मामलों पर हर प्रकार से सहयोग करने की बात कही
रायपुर के महापौर की कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे ने मीनल चौबे को शुभ कामनाएँ देते हुए कहा कि आने वाले समय मे रायपुर के विकास के लिए जहाँ उनकी आवश्यकता होगी वहां हर प्रकार से सहयोग करेगी।
दीप्ति प्रमोद दुबे ने कहा कि वो एक साइकोलॉजीस्ट होने के नाते चुनाव प्रचार के दौरान लाखों लोगों से मिलकर उनकी भावनाओं को समझी है जिसे वो मीनल चौबे जी के साथ शेयर करेंगी।
उन्होंने रायपुर की जनता के फैसले को शिरोधार्य करते हुए कहा कि वो आत्म मंथन कर आने वाले दिनों में जनता के बीच जाकर अपनी कमियों को पता लगाएंगी,तथा वो उनके कामों के प्रति सजग रह कर उन्हें पूरा करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि रायपुर शहर के विकास के लिए उनके पास ब्लू प्रिंट ,तथा रोड मैप है जिसे वो जरूर पूरा करने हेतु प्रयास करेगी।
दीप्ति प्रमोद दुबे