Chhaava Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ इस साल की पहली बॉलीवुड हिट बनने के लिए तैयार है। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य की कहानी दिखाई गई है जो औरंगजेब का सामना करते हैं। बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड़ रुपये की धुआंधार ओपनिंग करने वाली फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है जिसमें अच्छी खासी ग्रोथ देखी जा रही है।
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ के ट्रेलर और गानों को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। फिर जब फिल्म आखिरकार वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई तो इसे पॉजिटिव रिव्यू ही मिल रहे हैं। इसी का नतीजा है कि दूसरे दिन लगभग 20% का इजाफा देखने को मिल रहा है।
फिल्म ‘छावा’ ने दूसरे दिन भी किया कमाल
Sacnilk के अर्ली ट्रेंड की माने तो, फिल्म ने दूसरे दिन भी 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने अपने 31 करोड़ रुपये के ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब शुरुआती आंकड़ों की माने तो, फिल्म ‘छावा’ ने दूसरे दिन लगभग 36.5 करोड़ रुपये कमाए हैं जिसके बाद इसका दो दिनों का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 67.5 करोड़ रुपये हो गया है। इसी के साथ ‘छावा’ ने 2025 का सबसे बड़ा सैटरडे कलेक्शन का रिकॉर्ड भी बना लिया है।
जिस रफ्तार से ये पीरियड ड्रामा आगे बढ़ रहा है, उसे देखकर कहना मुश्किल नहीं है कि ये ओपनिंग वीकेंड में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले सकती है। आज रविवार है तो आज के बॉक्स ऑफिस नंबर में और भी ज्यादा बढ़त देखने को मिल सकती है। ऐसे में मेकर्स की नजरें फिल्म ‘छावा’ के तीसरे दिन की कमाई पर है।
फिल्म ‘छावा’ ने पहले दिन तोड़े कई रिकॉर्ड
31 करोड़ रुपये के साथ ‘छावा’ अब 2025 की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर बन चुकी है। उसने अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को पछाड़कर ये टैग हासिल किया जिसने पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये कमाए थे।
इसके अलावा, विक्की कौशल को भी अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनर मिल गई। उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है जिसने 8.20 करोड़ कमाए थे। साथ ही, ‘छावा’ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ (19.40 करोड़ रुपये) को भी बीट करते हुए सबसे बड़ी वैलेंटाइन ओपनर भी बन चुकी है।