बिलासपुर वॉच

स्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गीतों की यादें कार्यक्रम का आयोजन

Share this

स्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गीतों की यादें कार्यक्रम का आयोजन

बिलासपुर|भारत रत्न से सम्मानित भारत देश का नाम रोशन करने वाली मशहूर गायिका स्वर कोकिला लता मंगेशकर द्वारा गए गीतों की यादें कार्यक्रम का आयोजन 7 स्टार – म्यूजिकल ग्रुप द्वारा होटल एमेरल्ड में किया गया ग्रुप के डायरेक्टर – राकेश रोशन शाह एवं उनकी टीम गायक कलाकारों द्वारा उनको याद करते हुए बिलासपुर के संगीत प्रेमियों के लिए गीतों की महफिल सजाई।छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से संगीत प्रेमी गायक आकर अपनी गीतों की प्रस्तुति दी है। मुख्य आतिथी के रूप में उपस्थित रहें संगीत प्रेमी अरुण कुमार यहू वरिष्ट कवि एवं समीक्षक, स्पेशल गेस्ट अरुणा मिरी एवं संध्या देवागन रहे, उन्होंने गायक कलाकारों का हौसला बढ़ाए और उनके गए गीत की बहुत तारीफ की है। निम्न गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी प्रथम डायरेक्टर-एण्ड सिंगर – राकेश रोशन साह, अश्विनीकांत,

नीलम धुर्वे, अरुणा मिरी, संजीव राय,
संजय कौशिक,
रंजीत सरकार, सहेत्तर पाटले, डा संदीप चटर्जी, प्रेमलाल साहू,
संगीता साहू, मनिषा अवस्थी, प्रदीप कुमार मजुमदार, श्रीकान्त रत्नाकर, पीयुष रत्नाकर, श्रेयांश रत्नाकर, अंजू रत्नाकर,
संध्या देवांगन, सत्यजीत घोष, आशुताष कटकवार, कमल कान्त बंसी, परमेन्द्र रजक, ईश्वर साहू, प्रकाश स्वर्णकार, ओम प्रकाश, मोनिका दत्ता, रानो पसेरिया, अंजली कुमारी, ज्योति क्षीर सागर, क्रांती कुमार जाटवार, नर्सिंग राय,
जयसिंह, मनहरण सिंह (विडियोग्राफर)
एसवी जगनमोहनराव,
मोहम्मद इब्राहिम द्वारा बेहतरीन एंकरिंग किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *