भाजपा प्रत्याशियों पर ही लग रहे हैं पैसे बांटने के आरोप!
बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशियों पर पैसे बांटने के लगातार आरोप लगते रहे। पहले सात नंबर भाजपा प्रत्याशी तो फिर कोनी स्थित वार्ड क्रमांक 68 राम कृष्ण परमहंस नगर में चुनाव से एक दिन पहले भाजपा पार्षद प्रत्याशी का देवर पैसे बांटते पकड़ा गया।
स्थानीय लोगों ने उसे पड़कर पुलिस के हवाले किया। लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई तो पर त्रिलोक श्रीवास और प्रमोद नायक भारी संख्यता में कार्यकर्ता और निवासियों के साथ थाने का घेराव कर जमकर हंगामा मचाया। इधर, पार्षद पति ने पैसे बांटने के आरोपों को झूठा बताया। अपने भाई की सफाई देने के दौरान उसने बताया कि वह अपने किसी ग्राहक से पैसे का लेनदेन करने गया था वही रकम लेकर घर जा रहा था, जिसे लोगों ने पकड़ा है। वहीं, पुलिस ने शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कर रही है।