अनाज बरसाता हुआ किसान चुनाव चिन्ह के साथ सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर उधोराम ध्रुव मैनपुर कला सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में जनसंपर्क किया शुरू
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम पंचायत मैनपुर कला में इस बार सरपंच का चुनाव काफी रोचक है क्योंकि इस बार पांच पांच उम्मीदवार चुनावी समर में है इसी चुनावी समर में विकास शिक्षा के मुद्दो के साथ सेवानिवृत्त डिप्टी रेंजर उधोराम ध्रुव इस बार सरपंच पद पर भाग्य आजमा रहे हैं। उनको अनाज बरसाता हुआ किसान चुनाव चिन्ह के रूप में मिला है। उधोराम ध्रुव ने बताया कि उनका सपना है कि गांव में विकास की गति तीव्र हो उन्होंने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि मेरा सपना है कि ग्राम पंचायत मैनपुर कला के समस्त नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले पात्र हितग्राही जो योजनाओं का लाभ लेने से वंचित है उन हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना उनका प्रथम प्राथमिकता है। इसके अलावा यहां खेल के प्रति युवा में काफी उत्साह है खेल के सुविधाओं में भी विस्तार किया जाएगा। पानी बिजली पेयजल सफाई व्यवस्था को लेकर वह काफी गंभीर है। इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर के सरपंच पद के लिए चुनाव मैदान में है उन्होंने कहा कि युवाओं के अलावा उन्हें महिलाओं बुजुर्गों का काफी जन समर्थन मिल रहा है। उन्होने बताया कि उनके द्वारा डिप्टी रेंजर के पद पर रहते हुए सामाजिक रूप से बुढादेव मंदिर प्रांगण में हैण्डपंप खनन करवाया गया है एवं नशापान के लिए लोगो को प्रेरित कर रहे है। उन्होने मैनपुर कला के ग्रामीणों से सतत जनसंपर्क कर आशीर्वाद मांगते लोगो को एक अवसर प्रदान करने अपील कर रहे है।