POISONOUS LIQUOR:आबकारी विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा. बिलासपुर में जहरीली शराब के सेवन से 7 लोगों की मौत. ग्रामीणों ने की उचित मुआवजे की मांग
बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम लोफंदी में जहरीली महुआ शराब का सेवन करने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर मरीजों को उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक और गुस्से की लहर में डुबो दिया है। तीन दिनों से ग्रामीण लगातार महुआ शराब का सेवन कर रहे थे, जिसके बाद यह हादसा हुआ। हालांकि, मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
ग्रामीणों द्वारा महुआ शराब का सेवन किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शराब निर्माण और बिक्री में किसी बड़े गिरोह की भूमिका का शक है। इस बीच, प्रशासन ने अवैध शराब निर्माण के अड्डों पर कार्रवाई तेज कर दी है।
इस दर्दनाक घटना ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए पहले से सख्त कदम उठाने चाहिए थे। स्थानीय निवासियों ने सरकार से मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।मृतकों में कन्हैया पटेल, कोमल लहरे , शत्रुघ्न देवांगन , दल्लू पटेल, बलदेव पटेल , कोमल देवांगन , रामू सुनहले शामिल हैं।