पॉलिटिकल वॉच

रमेश सूर्य को मिल रहा लोगों का जन समर्थन, रमेश सूर्या ही सशक्त दावेदार, प्रचार प्रसार में आगे

Share this
रमेश सूर्य को मिल रहा लोगों का जन समर्थन, रमेश सूर्या ही सशक्त दावेदार, प्रचार प्रसार में आगे

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

रतनपुर नगर पालिका सामान्य सीट होने की वजह से अध्यक्ष का चुनाव बहुत ही दिलचस्प हो गया है नगर पालिका अध्यक्ष के लिए 10 दावेदार मैदान है जिसमें दोनों राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी जनता की नजर में फिसड्डी नजर आ रहे हैं रमेश सूर्य का जलवा देखने को मिल रहा है रमेश पहले भी निर्दलीय चुनाव लड़कर नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं और रतनपुर की जनता उनके कार्यकाल को अभी तक भूल नहीं पाई है जो विकास कार्य उन्होंने अपने नगर पालिका अध्यक्ष रहते नगर में कराए हैं उसके बाद आने वाले किसी भी अध्यक्ष ने कोई भी ऐसा काम नहीं कराया जिससे उन्हें याद किया जाए

रमेश सूर्य ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भीम चौक में कांप्लेक्स निर्माण और ऊपर में लॉज बनवाया गया जिसे भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दी गई वही भीम चौक में व्यावसायिक परिसर भी बनाया गया जो कि आज खंडार में तब्दील कर दिया गया, भ्रष्टाचार में लिप्त नगर पालिका के जन प्रतिनिधियों के द्वारा तालाबों पर कब्जा कर बंदर बाट किया गया, वहीं नए नगर पालिका कार्यालय के लिए भवन बनाने के लिए लगभग एक करोड़ पैसा आया था जो कि उनके कमीशन खोरी के चक्कर में लेप्स हो गया रतनपुर में कोई भी विकास कार्य नहीं हो पाया कोई भी व्यक्ति बाहर से अगर 5 साल 10 साल पहले यहां आया होगा उसे भी आज रतनपुर वैसा ही दिखता है जैसा पहले था कभी जमाने में रतनपुर नगर पालिका राजस्व के मामले में एक नंबर में था वह आज कर्मचारियों के वेतन भुगतान करने के लिए भी तरस रहा है रतनपुर के विकास के बारे में हमने जो घोषणा पत्र दिया है उसे हम प्राथमिकता से पूरा करेंगे मीडिया के द्वारा पूछे जाने पर की जनता का जन समर्थन कैसे प्राप्त हो रहा है उस पर रमेश सूर्य ने बताया कि पूरी जनता मन बना चुकी है स्लेट छाप पर बटन दबाकर निर्दलीय को जीताएगी

ऐसे ही सभी प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार में लगे हुए हैं परिणाम 15 फरवरी को पता चल पाएगा कि अगला नगर पालिका का अध्यक्ष कौन होगा,,?

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *