छत्तीसगढ़ के कवर्धा में ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है वैसे मे आदर्श गौरव ग्राम चचेडी भी अछूता नही रहा है गांव के लोग आपस मे बैठक कर आपसी तालमेल से श्रीमती पल्लवी राघवेन्द्र शर्मा को अपना सरपंच निर्विरोध सरपंच चुन लिया गया है।
इसी प्रकार सभी पंच का चुनाव भी निर्विरोध चुन लिया गया है इस चुनावी निर्विरोध प्रकिया को सफल बनाने में बिशाल तिवारी व्यास नारायण तिवारी रामावतार तिवारी चंद्रभूषण मिश्रा मधुबन तिवारी धर्मेंद्र तिवारी हरीश तिवारी अजय शर्मा प्रदीप तिवारी देवानंद सोनी मेघश्याम चन्द्रवशी अयोध्या चन्द्रवशी सुखदेव चंद्राकर हरी चन्दारकर अजय चन्द्रवशी एवं समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा है।
पंचायती राज अधिनियम लागूं होने के पश्चात चचेडी में पहली बार निर्विरोध सरपंच चुनी गई पल्लवी राघवेन्द्र शर्मा
आपकों बता दे यह पहला मौका रहा जहां चचेडी मे पहली बार निर्विरोध सरपंच एव पंचों का चुनाव आपसी समाजिक समरसता के साथ किया गया जिसमें गांव मे खुशी का माहौल वही आज गांव में भव्य गाजा बाजा के साथ रैली निकालकर इस अपार जनसमर्थन के लिए धन्यवाद आभार ज्ञापित कर आशिर्वाद प्राप्त करेगे सरपंच एवं पंच प्रत्याशी
सरपंच एव पंचों की सूची इस प्रकार है
श्रीमती पल्लवी राघवेन्द्र तिवारी सरपंच
वार्ड क्रमांक 1 से मोहन चन्दारकर
वार्ड क्रमांक 2 से अंजोरा चन्द्राकर
वार्ड 3 से दिलीप डिडोरे
वार्ड नम्बर 4 से जुगम बाई
वार्ड क्रमांक 5 से निर्मला चन्द्रवशी
वार्ड क्रमांक 6 से निर्मला धुर्वे
वार्ड क्रमांक 7से धर्मेंद्र निर्मलकर
वार्ड क्रमांक 8 से हेमप्रकाश चंद्राकर
वार्ड क्रमांक 9 से राजीम बाई
वार्ड क्रमांक 10से सुखु बाई
वार्ड क्रमांक 11 से संजय चन्द्रवशी