ATTACK ON CANDIDATE:चुनावी बैठक के दौरान वारदात..जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पर कुल्हाड़ी से हमले!
गौरेला पेंड्रा मरवाही (GPM)| छत्तीसगढ़ में लगातार चुनाव के दौरान प्रत्याशियों का अपहरण उन पर हमले जैसी गंभीर वारदातें सामने आ रही है ऐसे ही एक मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से सामने आया है। यहां जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रत्नेश तिवारी पर हमले की कोशिश की गई। शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला पेंड्रा के पतगवां गांव का है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 के प्रत्याशी रत्नेश तिवारी ने बताया कि वह अपने घर के पास समर्थकों के साथ चुनावी चर्चा कर रहा था। इसी दौरान मोहल्ले का रहने वाला दुर्गेश कश्यप पिता सुरेश कश्यप कुल्हाड़ी लेकर दौड़ते हुए आया और पुरानी रंजिश पर गाली-गलौज करते हमला कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने दुर्गेश को पड़ककर कुल्हाड़ी छीन लिया और बीच बचाव किया। इस घटना में रत्नेश बाल-बाल बच गए। रत्नेश तिवारी द्वारा इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई गई है पुलिस इस मामले की जांच कर रही है