भारतीय जनता पार्टी रतनपुर चुनाव कार्यालय का अरुण चौहान के हाथों किया गया आज उद्घाटन
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर, भारतीय जनता पार्टी रतनपुर के पुराना बस स्टैंड मे आज चुनाव कार्यालय का सुबह 11:00 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान के कर कमलो से कार्यालय का उद्घाटन किया गया,,, उद्घाटन अवसर पर भाजपा प्रत्याशी लव कुश कश्यप ने सभी कार्यकर्ताओं से भाजपा को जीतने के लिए चुनाव कार्य में लग जाने की अपील की, वहीं उन्होंने सभी को आस्वस्थ किया है कि रतनपुर विकास के लिए हम सभी मिलजुल कर कार्य करेंगे, चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अरुण सिंह चौहान ने भी भारतीय जनता पार्टी के 15 पार्षद, अध्यक्ष को जीतने के लिए चुनाव प्रचार मे सभी कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करने की बात कही,, चुनाव प्रभारी डॉक्टर खिलावन साहू ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि हम इस चुनाव में एक व्यक्ति को नहीं बल्कि पार्टी के लिए काम करके पार्टी को जिताना है और कमल का फूल खिलाना है रतनपुर कभी छत्तीसगढ़ की राजधानी थी उस गौरव को फिर से प्राप्त करना है और नगर की सर्वांगीण विकास के लिए लव कुश भाई को जिताना है इसके लिए सभी वार्ड मे सभी कार्यकर्ता भाजपा के पक्ष में वोट दिलाने के लिए कार्य करें उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है की पार्टी के पक्ष में और वोट दिलाने के लिए चुनाव अभियान में जुट जाने की अपील की है उद्घाटन के इस अवसर पर भाजपा से पूर्व जनपद जिला अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,चुनाव प्रभारी डॉक्टर खिलावन साहू, भाजपा प्रत्याशी लव कुश कश्यप,डॉ सुनील जायसवाल,मंडल अध्यक्ष तीरथ यादव, घनश्याम रात्रे,सुरेश सोनी, संतोष तिवारी, रोहिणी बैसवाड़े, भूपचंद शुक्ला किशोर महावर, राधे पटेल, बलदाऊ सोनी, लोकेश्वर तिवारी, लक्ष्मी कश्यप, बबलू कश्यप, रविंद्र दुबे, अजय महावर, ज्वाला कौशिक,ललित अग्रवाल, सीताराम निर्मल कर, वासित अली, दिनेश प्रभाकर, घनश्याम कमलसेन, जयप्रकाश कश्यप, ज्ञानेंद्र कश्यप, शत्रुघ्न सूर्यवंशी, संदीप राव, शंकर राव, सूरज कश्यप, सविता धीवर, सावित्री रात्रे, शिवानी सोनी, राजकुमारी बिशेन, उषा चौहान, इत्यादि कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे