रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य सरकार के मंत्री 13 फरवरी को प्रयागराज में होने वाले कुंभ स्नान के लिए विशेष विमान से जाएंगे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि मंत्रियों ने सीएम से विचार विमर्श के बाद यह कार्यक्रम तय किया है। इससे पहले, सभी मंत्री अयोध्या में रामलला के दर्शन कर चुके हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि संगठन के कुछ पदाधिकारी भी उनके साथ इस धार्मिक यात्रा में शामिल हो सकते हैं। यह यात्रा नगरीय निकाय चुनाव के बाद होगी।