POLICE PICKED 2000 SUSPECTS:नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पुलिस का एक्शन मोड, 2000 संदेहियो को उठाया
रायपुर|छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रायपुर पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रही है इसी सिलसिले में रायपुर पुलिस ने आज सुबह शहर से करीब दो हजार संदेहियों को उठाया है, सूत्रों कि माने तो यह सभी लोग दूसरे राज्यों के हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है, पुलिस को शक है कि इनमें से कई घुसपैठिए भी हो सकते हैं, पुलिस ने रायपुर शहर के अलग-अलग क्षेत्र से इन संदिग्ध को उठाया और बस में बैठाकर पुलिस लाइन लेजाया गया है। जहां सभी से पूछताछ की जा रही है, सभी से शहर में आने का कारण के बारे में पूछताछ की जा रही है यह सारी कार्यवाही आगामी चुनाव को देखते हुए की जा रही है।