बिलासपुर वॉच

COMMENDABLE WORK:4 वर्षीय गुम हुए बालक को 112 डायल ने सही सलामत माता-पिता को सौपा

Share this

COMMENDABLE WORK:4 वर्षीय गुम हुए बालक को 112 डायल ने सही सलामत माता-पिता को सौपा

बिलासपुर|सिविल लाइन ईगल 112 टीम को बंगाली पारा गणेश साईं मंदिर के पास अपने माता पिता से बिछड़ कर गुम हुए बच्चे की सूचना प्राप्त हुई । 112 टीम द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल हरकत में आई इसी दौरान एक चार वर्षीय बालक सुबह से भटक रहा था जो बालक काफी डरा सहमा था और लगातार रो रहा था सूचना मिलते ही बच्चे को डायल 112 टीम के द्वारा खाना खिलाया गया साथ ही उसके साथ खेलते हुए बहला फुसलाकर उससे उसका नाम और माता पिता एवं घर का पता के बारे में पूछने पर बच्चे ने अपना नाम छत्रपाल एवं माता पिता का नाम अंजोरी और पिंकी बता रहा था जो की इलाज करवाने हॉस्पिटल आना बताया। इस जानकारी के आधार पर आसपास के सारे हॉस्पिटल में जाकर पूछताछ किया कही कुछ पता नहीं चला बच्चे से और पूछताछ मे बताया की वह राजकुमार पब्लिक स्कूल दुल्लापुर पंडरिया में KG-2 कक्षा में पढ़ाई करता है स्कूल के नाम को गूगल में सर्च कर स्कूल में संपर्क करने पर बच्चे के माता पिता का पहचान हो पाया एवं स्कूल में बच्चे के गम होने की जानकारी दे कर बच्चे के परिजनों का नंबर लेकर उन्हें फ़ोन किया गया जिनके द्वारा बताया गया की वह सुबह से अपने बच्चे को ढूंढ रहे हैं बच्चे के सही सलामत मिलने की सूचना पर परिजन अत्यधिक प्रसन्न हुए। परिजनों को बुलाकर बच्चे को उनके सुपुर्द किया गया एवं समझाइस दी गई कि इस तरह की लापरवाही ना करें बच्चे का ध्यान अच्छे से रखें।

परिजनों द्वारा बिलासपुर पुलिस एवं सिविल लाइन डायल 112 के आरक्षक 1221 सूर्यकांत राठौर एवं चालक ऋषभ शर्मा का धन्यवाद किया गया ।पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा डायल 112 टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *