BREAKING

BREAKING:लेखराज देवांगन, जो पेशे से कचरा गाड़ी चालक हैं, उसे कांग्रेस पार्टी ने पार्षद प्रत्याशी घोषित किया हैं

Share this

BREAKING:लेखराज देवांगन, जो पेशे से कचरा गाड़ी चालक हैं, उसे कांग्रेस पार्टी ने पार्षद प्रत्याशी घोषित किया हैं

रायपुर। जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ने कुरा नगर पंचायत के लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 9 से लेखराज देवांगन को पार्षद प्रत्याशी घोषित किया है। लेखराज देवांगन, जो पेशे से कचरा गाड़ी चालक हैं, को टिकट मिलने से नगर पंचायत में कार्यरत श्रमिक वर्ग एवं गाड़ी चलाने वाले तमाम लोगों में हर्ष की लहर है।

इस टिकट वितरण की प्रक्रिया में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित समिति की अहम भूमिका रही, जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में संजय सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधो वर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक अनिता शर्मा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शामिल थे।

प्रभारी संजय सिंह ठाकुर ने कहा की यह टिकट वितरण कांग्रेस की ओर से एक बड़ा सामाजिक संदेश है। लेखराज देवांगन जैसे श्रमिक वर्ग से आने वाले व्यक्ति को नगर पंचायत चुनाव में मौका देना आम जनता और मेहनतकश लोगों को राजनीतिक भागीदारी का एहसास दिलाता है। इससे कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी विशेषकर श्रमिक और निम्न-मध्यम वर्ग के बीच।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उधो वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से समाज के हर वर्ग को समान अवसर देने में विश्वास रखती है। लेखराज देवांगन को पार्षद प्रत्याशी बनाने का निर्णय इसी सोच का परिणाम है।

पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा मेहनतकश वर्ग को प्राथमिकता दी है, और इस निर्णय से पार्टी की जनसेवा की प्रतिबद्धता और मजबूत होगी।

कांग्रेस ने इस तरह टिकिट वितरण करके बता दिया है कि कांग्रेस केवल प्रभावशाली लोगों तक सीमित नहीं है, बल्कि जमीनी कार्यकर्ताओं को भी मौका देती है।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *