
SURRENDER: आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने कोर्ट में किया सरेंडर
भोपाल|सौरभ शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा ने सरेंडर कर दिया है. सौरभ शर्मा वकील राकेश पराशर के साथ लोकायुक्त स्पेशल कोर्ट में सरेंडर किया है. बीते साल 17 दिसंबर को आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर लोकायुक्त की रेड पड़ी थी. इस दौरान उसके घर से करोड़ों कैश बरामद हुआ था. परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर 9 दिन में तीन एजेंसियां ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने छापे मारे थे. कार्रवाई के दौरान सुनसान जगह मेंडोरी के जंगल से एक सफेद कार में 52 किलो सोना और करोड़ों कैश मिले थे. जांच में पता चला कि ये सब सौरभ शर्मा के ही थे. छापेमार कार्रवाई के दौरान सौरभ शर्मा के घर से 12 लाख रुपये कैश, कई किलो चांदी और डिजिटल डिवाइस की बरामदगी हुई थी. छापेमार कार्रवाई के बाद से सौरभ शर्मा फरार चल रहा था. करीब डेढ़ महीने बाद अब सौरभ शर्मा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.
