
हमर मैनपुर चौक में विधायक जनक ध्रुव ने फहराया तिरंगा, बच्चों को किया पुरस्कृत
पुलस्त शर्मा मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पूरे विकासखंड क्षेत्र में आज गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, मैनपुर के हृदय स्थल हमर मैनपुर चौक में 8:30 बजे बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने ध्वजारोहण किया और झंडा सलामी दी। इस दौरान विधायक जनक ध्रुव प्रभात फेरी, 150 मीटर तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए। विधायक जनक ध्रुव देश के महापुरुषों को याद करते हुए देश हित में कार्य करने लोगों व छात्रों को प्रेरित किया इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेन्दू यादव नेयाल नेताम, आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष खेदू नेगी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष टीकम कपिल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, खेलन साहू, जाकीर रजा, थानु पटेल, सिरमोतिन ध्रुव,लोकनाथ साहू, डोमार साहू, लिकेश यादव, दयाराम यादव, संतू यादव, तनवीर राजपूत, दुलेन्द्र नेगी, गजेन्द्र यादव, शाहिद मेमन, हरिश्वर पटेल, मनीष पटेल, मनीष श्रीवास्तव, उत्तम पटेल एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
