रायपुर वॉच

REPUBLIC DAY CELEBRATION AT RAJ BHAWAN:डेविस कप मैनेजर बने होरा को राज्यपाल और सीएम ने दी बधाई,ओलंपिक संघ के पदाधिकारी विधायक मंत्री समेत वरिष्ठ पत्रकार राम अवतार तिवारी हुए शामिल

Share this

REPUBLIC DAY CELEBRATION AT RAJ BHAWAN:डेविस कप मैनेजर बने होरा को राज्यपाल और सीएम ने दी बधाई,ओलंपिक संघ के पदाधिकारी, विधायक मंत्री समेत वरिष्ठ पत्रकार राम अवतार तिवारी हुए शामिल

रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। राज्यपाल रमेन डेका ने इस मौके पर सभी अतिथियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी।

गुरुचरण सिंह होरा को बधाई

समारोह में ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा भी शामिल हुए। उन्होंने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य अतिथियों से मुलाकात की और उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। साथ ही होरा को डेविस कप में भारतीय टीम का मैनेजर नियुक्त किए जाने पर उपस्थित अतिथियों ने उन्हें बधाई दी।

उल्लेखनीय उपस्थिति

इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया, आल इंडिया बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव संजय मिश्रा और ओलंपियन शरद शुक्ला समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

समारोह में शामिल हुए जनप्रतिनिधि

समारोह में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, अमितेष शुक्ला, छत्तीसगढ़ वॉच के प्रधान संपादक राम अवतार तिवारी समेत कई जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोग शामिल हुए।

गणतंत्र दिवस पर समर्पण और उल्लास का माहौल

राजभवन में आयोजित यह समारोह छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को एकजुट कर गणतंत्र दिवस की भावना को प्रबल करने का सशक्त माध्यम बना।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *