बिलासपुर वॉच

छ.ग. तेलुगु महा सम्मेलन सफल बनाने बैठके आयोजित

Share this
छ.ग. तेलुगु महा सम्मेलन सफल बनाने बैठके आयोजित

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ तेलुगु महा संघम के तत्वावधान में 8 एवं 9 मार्च को मारुति मंगलम गुडियारी रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय तेलुगु महा सम्मेलन में राज्य के सभी जिलों से तेलुगु भाषी लोग भाग लेकर सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। सम्मेलन की तैयारी हेतु महा संघ के पदाधिकारी विभिन्न जिलों के मुख्य शहरों जिस में जगदलपुर,रायपुर, कोरबा,भिलाई,बिलासपुर दुर्ग, दिल्लीराजाराह,में बैठके आयोजित कर प्रचार प्रसार कर रहे है। इस क्रम में दिनांक 23 जनवरी शाम को 6 बजे रायपुर में श्रीनगर कॉलोनी में एक बैठक रखा गया जिसमे सभी ने इस दो दिवसीय सम्मेलन हेतु 20000 तेलगु भाषी लोगों को एकत्रित करने का निर्णय लिया गया,23 जनवरी गुरुवार को दोहपर 12 बजे दुर्ग जिला भिलाई में आयोजित बैठक में भिलाई,दुर्ग, दल्ली राजारह भिलाई नगर से 15000 हजार तेलुगु लोगो को एकत्रित करने का सात ही सम्मेलन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सात बिलासपुर में फरवरी माह के द्वितीय सफ्ताह में आंध्रा समाज,बिलासपुर, संयुक्ता तेलुगु समाजाम बिलासपुर के द्वारा इस सम्मेलन हेतु एक बैठक रखी जायेगी इस सम्मेलन में मुख्य अतिथियों के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, आंध्रप्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण,छत्तीसगढ़ के उपमुख्य मंत्री अरुण साव, बेल्हा विधायक,पूर्व विधान सभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, बिलासपुर, विधायक,पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, आंध्रप्रदेश के सांस्कृतिक मंत्री कंदुला दुर्गेश, केंद्रीय विमानन मंत्री भारत सरकार के राममोहन नायडू, रायपुर विधायक, हैदराबाद पोट्टी श्रीरामुलु तेलुगु विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर व्ही नित्यानंद राव, अंतरराष्ट्रीय तेलुगु केंद्र के पूर्व संचालक मुनीरत्नम नायडू एवं तेलुगु सिनेमा कलाकार उपस्थित हो रहा है। इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका में बुद्धिजीवियों, प्रमुख राजनेताओं का संदेश के साथ छत्तीसगढ़ में संचालित विभिन्न तेलुगु संस्थाओं का संपूर्ण जानकारी प्रकाशित किया जाएगा। संस्थाएं अपनी संस्थाओं की जानकारी फोटो सहित फरवरी प्रथम सप्ताह के पूर्व महा संघम के प्रतिनिधियों को देने का निवेदन किया। सम्मेलन में भाग लेने वाले सदस्य, कवि, लेखक, कलाकार अपनी फोटो सहित प्रतिनिधि फार्म जल्द भेजने का अनुरोध किया। बैठक में छत्तीसगढ़ तेलुगु महा संघम के अध्यक्ष आर मुरली, महासचिव बी तुलसीराव, संयोजक एल रुद्र मूर्ति, कोषाध्यक एन रमना मूर्ति, सलाहकार एम बाबूराव, उपाध्यक्ष बी जोगाराव, बी वेणुगोपाल राव, जी रवि कुमार,उप महा सचिव एस गणेश, सचिव सीएच श्रीनिवास, वाई भास्कर राववी मधुसूदन राव, डी कृष्ण राव,आदि उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *