BREAKING

THREAT TO JOURNALISTफिर एक और पत्रकार को मिली मारने की धमकी…. इस बार थाना प्रभारी ने दी है धमकी !

Share this

THREAT TO JOURNALISTफिर एक और पत्रकार को मिली मारने की धमकी…. इस बार थाना प्रभारी ने दी है धमकी !

जांजगीर चांपा| छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को धमकी मिलने का सिलसिला हम ही नहीं रहा है कई बार देखा गया है यह धमकी सच भी साबित हुई है| दरअसल एक बार फिर पत्रकार को धमकी मिली है। मामले में पत्रकार राजीव लोचन साहू ने मामले की शिकायत बिर्रा थाना प्रभारी और जांजगीर-चाम्पा एसपी से की है। पत्रकार को धमकी किसी और ने नहीं बल्कि कानून के रक्षक ने दी हैं। ।थान प्रभारी प्रवीण राजपूत ने पत्रकार राजीव लोचन साहू को धमकी दिया हैं। इस धमकी के बाद पत्रकारों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा हैं। टीआई ने पत्रकार को मारने का धमकी दिया हैं।एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि टीआई प्रवीण राजपूत द्वारा गाली-गलौज करने और धमकी देने की शिकायत मिली है। फिलहाल इस मामले में जांच चल रही है। जांच के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी। शिकायत में बताया गया है कि पत्रकार राजीव लोचन साहू, अपने घर घिवरा गांव में खाना खाकर विश्राम कर रहा था। तभी रात्रि 11:09 मिनट पर सक्ती जिले में पदस्थ टीआई प्रवीण राजपूत ने फोन किया और मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज की। इसकी शिकायत पीड़ित पत्रकार राजीव लोचन साहू ने बिर्रा थाना और जांजगीर-चांपा एसपी से की है। टीआई प्रवीण राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। अब देखना यह है की जांच के बाद क्या टी आई पर एफआईआर दर्ज की जाती है या नहीं| पत्रकारों पर बढ़ते अत्याचारों धमकी के विरोध में विभिन्न पत्रकार संगठन आए दिन पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर मंत्री विधायकों सांसदों से मिलकर सुरक्षा की मांग लगातार करते आ रहे हैं, पर सत्ता के लालच में मदमस्त नेताओं को लगता है पत्रकारों की कोई चिंता नहीं है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *